शादीशुदा महिला ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप

रुडक़ी।  एक महिला ने युवक पर शादी का झांसा देकर दो साल से यौन शोषण का आरोप लगाया। आरोप लगाया कि युवक ने अश्लील वीडियो भी बना रखी है। पीडि़त महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना बहादराबाद क्षेत्र निवासी महिला का कहना है कि दो साल पहले ढंढेरा फाटक गोल भट्टा निवासी युवक से उसकी मुलाकात हुई थी। आरोप है कि युवक ने उससे शादी करने की बात कही। तभी से वह युवक के साथ लंढौरा क्षेत्र में रह रही है। आरोप है कि आरोपी युवक ने मोबाइल में महिला की अश्लील वीडियो भी बना रखी है। कुछ दिन पहले महिला ने युवक को शादी करने को कहा। महिला का कहना है कि इस पर 27 जून को आरोपी युवक ने उसकी बहन को फोन पर धमकी देते हुए कहा कि अगर दोबारा शादी करने की बात कही या पुलिस में शिकायत की तो मोबाइल से बनाई गई वीडियो को वायरल कर देगा। पीडि़त महिला ने लंढौरा पुलिस को तहरीर देकर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। चौकी प्रभारी नितेश शर्मा का कहना है कि जांच में पता चला है कि महिला पहले से ही शादीशुदा है। पहले पति से तलाक लिए बिना महिला अपने दो बच्चों को पति के पास छोड़ कर प्रेमी युवक के साथ रह रही थी। चौकी प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच महिला सब इंस्पेक्टर को सौंपी गई है।