महिला ने पति पर लगाया तीन तलाक देने का आरोप, केस दर्ज

विकासनगर। सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला ने अपने पति पर तीन तलाक देने का आरोप लगाया। महिला ने पुलिस को दी तहरीर में पति, सास, ससुर पर मारपीट, गाली गलौज करने, जान से मारने की धमकी और दहेज के लिए उत्पीड़न करने का भी आरोप लगाया है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोई बस्ती निवासी एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी 2020 में मोहम्मद आलम, निवासी रामपुर कला से हुई थी। शादी के बाद से ही सास, ससुर और पति उसका दहेज के लिए उत्पीड़न कर मारपीट करते रहते थे। बावजूद वह ससुरालियों के जुल्म सहती रही। लेकिन ससुराली नहीं माने। ससुर नाथो, सास बानो व पति मोहम्मद आलम लगातार दहेज के लिए उत्पीड़न करते रहे। बताया कि तीनों आरोपी उसके साथ मारपीट करते रहे और जान से मारने की धमकी दी। कहा कि हाल में पति ने उसके साथ मारपीट कर तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया है। जिसके बाद वह मायके में रहकर जीवन यापन कर रही है। महिला ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

error: Share this page as it is...!!!!