
रुड़की। महिला ने ब्याज का काम करने वाले एक व्यक्ति पर परेशान करने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि ब्याज का काम करने वाला एसपीओ होने की धौंस देकर परेशान कर रहा है। चारू निवासी पश्चिमी अंबर तालाब ने गंगनहर कोतवाली में शिकायत कर बताया कि पति का बीमारी के चलते निधन हो गया था। उसने एक व्यक्ति से अगस्त 2020 में डेढ़ लाख रुपये ब्याज पर लिए थे। वह नियमित तौर पर ब्याज देती रही। लेकिन पति के निधन के बाद रकम चुकाने में कुछ समस्या आई। उसके बाद ब्याज देने वाला उनके घर आकर परेशान करने लगा। महिला का कहना है कि पति की मौत के बाद उसके लिए घर खर्च चलाना मुश्किल हो गया। ब्याज देने वाले ने मूल और ब्याज मिलाकर कुल रकम 6.70 लाख बताई। पैसे नहीं देने पर उसे धमकी दी गई। महिला का कहना है कि उसने डेढ़ लाख और ब्याज चुकाने के लिए अगस्त-सितंबर तक का समय मांगा। उसके बाद भी उसे लगातार धमकी दी जा रही है।
