महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप, गोलगप्पे में पारा खिलाने की कोशिश

देहरादून(आरएनएस)।  आईएसबीटी चौकी क्षेत्र के आजाद कॉलोनी की एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का आरोप है कि गोल गप्पे में उसे पारा मिलाकर खिलाने की कोशिश की गई। गलती से महिला की छोटी बहन ने उक्त गोलगप्पा खा लिया। इसके बाद से बीमार है। मामले में आरोपी पति के खिलाफ पटेलनगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर पटेलनगर केके लुंठी के मुताबिक महिला का कहना है कि उसका पति आए दिन उससे मारपीट करता है। आरोप है कि पति बीते 21 अक्तूबर को गोल गप्पे लेकर आया। उसने पत्नी को खाने को कहा। पति का दिया गोलगप्पा पत्नी के बजाए छोटी बहन ने खा लिया। जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे तुरंत दून अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला ने अपने पति मुसव्विर पर घरेलू हिंसा, शारीरिक उत्पीड़न और जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया। उसने बताया कि उसका पति कभी चाकू से तो कभी लोहे की छड़ से उस पर हमले का प्रयास करता है। महिला ने अपनी और अपने बच्चों की जान को खतरा बताया और कहा कि मुसव्विर उसे तीन तलाक भी कई बार कह चुका है। इंस्पेक्टर केके लुंठी ने बताया कि मामले में पुलिस जांच कर रही है।