महिला को पीटकर मासूमों के अपहरण का प्रयास

रुड़की।  घर में घुसकर नन्दोई ने महिला से मारपीट कर दो मासूमों के अपहरण का प्रयास किया। लोगों ने घेर घोटकर मासूमों को छुड़ा लिया लेकिन आरोपी जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए। पुलिस ने नन्दोई समेत तीन लोगों के खिलाफ मारपीट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। गंगनहर कोतवाली को क्षेत्र निवासी विवाहिता ने बताया कि पारिवारिक विवाद को लेकर ननद का अपने ससुराल पक्ष के लोगों से विवाद चला आ रहा है। सात जनवरी 2022 को ननद आसमी परिवार के साथ महिला हेल्प लाइन में काउंसलिंग के लिए गई थी। कुछ समय बाद परिवार की गैरमौजूदगी में नन्दोई राशिद अपने दो दोस्तों के साथ घर में घुस आया। पुत्र असद (5) और पुत्री आयशा (8) को जबरन उठाकर ले गया। विरोध पर नन्दोई ने अपने साथियों के साथ मारपीट की। शोर मचाने पर क्षेत्रवासी इकट्ठा हो गए। उन्होंने आयशा को तो छुड़ा लिया लेकिन असद को लेकर नन्दोई वहां से फरार हो गया। सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस और आसपास के लोगों ने पीछा किया तो असद को मच्छी मोहल्ला में छोड़कर नन्दोई महिला हेल्प लाइन पहुंच गया जबकि उसके दोनों साथी फरार हो गए। इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल ने बताया कि राशिद निवासी एकड़ खुर्द पथरी और राशिद के दो दोस्तों के खिलाफ मारपीट जान से मारने की धमकी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।