28/12/2020
महिला के खाते से साइबर ठगों ने 132700 रुपये की रकम उड़ाई
विकासनगर । कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लाइन जीवनगढ़ निवासी एक महिला के खाते से साइबर ठगों ने एक लाख बाइस हजार सात सौ रुपये की रकम उड़ा दी। महिला की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चार सौ बीसी का मुकदमा दर्ज कर दिया है। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सुनीता नौटियाल पत्नी रोशनलाल नौटियाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके फोन पर किसी व्यक्ति ने अपने आपको पीएनबी का अधिकारी बताया। कहा कि उसका बैंक एकाउंट व एटीएम कार्ड बंद हो रहा है। यदि वह अपना एकाउंट जारी रखना चाहती है तों तत्काल अपना ओटीपी नंबर बतायें। जिसके बाद आरोपी ने एकाएक उसके खाते एक लाख बाइस हजार सात सौ रुपये उड़ा लिया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर दिया है। एसएसआई कुलवंत सिंह ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।