महिला के घर के गेट पर रॉड वैल्ड कर करंट छोड़ा

हरिद्वार(आरएनएस)। कनखल के जमालपुर कलां में एक बुजुर्ग महिला के घर में घुसकर दो लाख रुपये और कीमती सामान लूट लिया गया। इसके बाद घर का रास्ता बंद कर गेट पर करंट छोड़ दिया। पुलिस ने 17 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कनखल इंस्पेक्टर भावना कैंथोला के मुताबिक, ग्राम जमालपुर कलां में बुजुर्ग महिला राजबाला रहती हैं। उन्होंने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि तीन अगस्त को गांव के बीस के करीब लोग उनके घर में घुस गए। आरोप है कि इन लोगों ने दो लाख की रकम और कीमती सामान लूटने के बाद घर में जमकर तोड़फोड़ की। उनसे गाली-गलौज करते बेटे को जान से मारने की धमकी देकर घर से बाहर निकलने के लिए कहा।