महिला का सामान बाहर निकाला

हरिद्वार। मेयर अनिता शर्मा निगम के स्टॉफ के साथ देवपुरा स्थित नगर निगम के भवन पहुंची। यहां एक कमरे में महिला का रखा हुआ सामान उसके सुपुर्द किया गया। बीते दिनों मेयर ने इस भवन का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान एक भवन के एक कमरे में महिला मिली थी। जिसने एक संस्था से जुड़े होने का हवाला देते हुए उस कमरे में ही रहने का दावा किया था। हालांकि निगम की टीम ने उस महिला को उसी दिन कमरे से बाहर निकालते हुए ताला लगा दिया था। बुधवार को महिला का सामान जो कमरे में बंद था उसके सुपुर्द किया गया। इस मौके पर सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद, कर निरीक्षक लक्ष्मी कांत भट्ट एवं पुलिस कर्मी मौजूद रहे।