महिला आईपीएल में उत्तराखंड की मीनाक्षी नेगी बनी विलोसिटी टीम की फिजियो

देहरादून। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की सीनियर महिला क्रिकेट टीम की फिजियोथैरेपिस्ट मीनाक्षी नेगी पहली वूमेन टी-20 लीग के लिए बतौर फिजियोथैरेपिस्ट चुनी गई हैं। वह महिला आईपीएल टीम विलोसिटी का हिस्सा होंगी। चार टीमों वाली महिला आईपीएल 23 से 28 मई को पुणे में होगा। सीएयू के प्रवक्ता संजय गुसाईं ने बताया कि मीनाक्षी को 17 मई को पुणे में रिपोर्ट करने को कहा गया है। वह अभी बंगलुरु में एनसीए के ट्रैनिंग सत्र से जुड़ी हुई हैं। वहीं महिला आईपीएल में उत्तराखंड से भी सीनियर टीम के दो या तीन खिलाड़ियों के नाम संभावित सूची में शामिल हैं। उम्मीद है कि इन खिलाड़ियों को भी महिला आईपीएल के लिए बुलावा आ सकता है। सीएयू क्रिकेट ऑपरेशन्स अमित पांडे ने बताया कि महिला आईपीएल में उत्तराखंड टीम के सदस्यों का शामिल होना सीएयू की एक उपलब्धि है।

शेयर करें..