महिला चीता दल की टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
महिला हेल्पलाइन के लिए मोबाइल नंबर किए जारी
हंस फाउंडेशन ने नैनीताल जिला पुलिस को 9 स्कूटी दी
हल्द्वानी। अब हल्द्वानी की सडक़ों पर महिला चीता दल की महिला जवान दौड़ती नजर आएंगी। एसएसपी सुनील कुमार मीणा और बच्चों ने शनिवार को हरी झंडी दिखाकर चीता दल की टीम को रवाना किया। साथ ही महिला हेल्पलाइन के लिए मोबाइल नंबर भी जारी किए। नवरात्र के पहले दिन चीता मोबाइल की महिला जवानों ने हर समय मदद के लिए तैयार रहने की बात कही। हंस फाउंडेशन ने नैनीताल जिला पुलिस को 9 स्कूटी दी हैं। एसएसपी ने इन स्कूटियों पर गश्त के लिए एक महिला दरोगा और एक सिपाही चिह्नित की है, ताकि जिला स्तर पर प्राप्त महिला संबंधी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जा सके। एसएसपी मीणा ने बताया कि पीडि़त महिलाओं द्वारा पुलिस के टोल फ्री महिला हेल्पलाइन नंबर 8191911090, राज्य महिला सहायता प्रकोष्ठ 1800180411, महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 एवं पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 के माध्यम से प्राप्त शिकायतों छेड़छाड़, लैंगिक अपराध आदि के मामले में घटनास्थल पर जाकर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। बताया कि शुरुआती स्तर पर 9 स्कूटी में से कोतवाली हल्द्वानी को 2, कोतवाली रामनगर को 2, थाना मुखानी को 1, थाना वनभूलपुरा को 1, थाना काठगोदाम को 1 एवं कोतवाली लालकुआं को 1 स्कूटी दी गई है। भविष्य में अन्य थानों पर भी स्कूटी आवंटित कराई जाएंगी। इस दौरान एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव, एसपी यातायात राजीव मोहन, सीओ शान्तनु पाराशर, प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल महेश चंद्र कांडपाल, कोतवाल संजय कुमार, टीआई महेश चन्द्रा, सीपीयू प्रभारी हरिकेश सिंह, महिला हेल्पलाइन प्रभारी विजया प्रभारी आदि मौजूद रहे।