महिला दो साल के बच्चे के साथ लापता

रुड़की।  महिला अपने दो वर्षीय मासूम बच्चे के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। काफी तलाश के बाद भी उसका पता नहीं लगा। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 26 वर्षीय पुत्र वधू अपने दो वर्षीय पुत्र के साथ 10 मार्च की सुबह करीब 8 बजे से संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई। देर तक जब वह घर में नहीं दिखाई दी तो परिजनों को चिंता हुई। जिसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई। लेकिन सभी संभावित स्थानों पर तलाशी करने के बाद उसका कोई पता नहीं लगा। जिसके बाद पुलिस को तहरीर दी गई। पुलिस ने मां बेटे के अपहरण का मामला अज्ञात के खिलाफ दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।