
रुड़की। नागपुर में एक महीने में पैसा डबल कर ठगी करने के दो आरोपियों को खानपुर पुलिस ने पकड़ लिया। उनके साथ दो और संदिग्ध भी कार में थे। आरोपियों के पास से ग्यारह लाख रुपये बरामद किए गए।
खानपुर पुलिस हरिद्वार और उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे बालावाली बार्डर चेक पोस्ट पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान महाराष्ट्र नंबर के एक वाहन को रोककर चेक किया। वाहन में छुपा कर लाए जा रहे करीब 11 लाख रुपये बरामद किए। मामला संदिग्ध दिखने पर वाहन सवार लोगों से पुलिस ने पूछताछ की। वाहन सवार नागपुर निवासी अफरोज खां पुत्र भेरे खां, शेख फईब पुत्र शेख हसन रुपयों के बारे में इधर-उधर की बात करने लगे। उनके साथ कार में दो और संदिग्ध भी थे।
चेकिंग टीम की सूचना पर पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सख्ती से पूछताछ की। जानकारी मिली कि वह क्रिप्टो ट्रेडिंग नाम से चिटफंड व्यापार के जरिए आम लोगों को केवल एक महीने में जमा धनराशि डबल होने का ऑफर देकर ठगी करते हैं। थाना नन्दनगांव जिला नागपुर में आरोपियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं।



