Site icon RNS INDIA NEWS

महापुरुषों का अवतरण सनातन संस्कृति के लिए वरदान: महंत गुलाब राय

हरिद्वार(आरएनएस)।  श्रवणनाथ नगर स्थित श्री गुरु तारकेश्वर धाम आश्रम में पंजाब से पधारे संत महापुरुषों ने ब्रह्मलीन तारा बाबा महाराज का स्मृति दिवस मनाया। इस दौरान उन्होंने तारा बाबा को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए एक महान संत बताया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाबा बिहारी समाधि के मुख्य सेवक महंत गुलाब राय गुर्जर ने कहा है कि महापुरुषों का अवतरण सनातन संस्कृति के लिए वरदान है। विश्व पटल पर भारतीय सनातन संस्कृति को संजोने में हजारों तपस्वी संत महापुरुषों ने अपना जीवन समर्पित किया है। ब्रह्मलीन तारा बाबा उच्च कोटि के विद्वान एवं तपस्वी संत थे। राष्ट्र निर्माण में उनका अतुलनीय योगदान स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज रहेगा। महंत निर्मल दास महाराज युवा एवं ऊर्जावान संत है। तारकेश्वर धाम आश्रम के माध्यम से विश्व भर में भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म की पताका को फहरा रहे हैं। श्री गौ गंगा धाम सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष महंत निर्मल दास ने कहा कि संतों का जीवन परमार्थ को समर्पित होता है। महंत गुलाब राय गुर्जर वयोवृद्धावस्था में भी धर्म के प्रचार प्रसार में अपना जीवन समर्पित कर संतों की सेवा कर रहे हैं। इस मौके पर स्वामी हरिहरानंद, स्वामी रविदेव शास्त्री मंहत सुतिक्षण मुनि, महंत श्रवण मुनी, महंत दिनेश दास, गगन खुराना, मदन मिड्डा, आचार्य योगेंद्र मिश्रा पंडित रामचंद्र सहित कई श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहे।


Exit mobile version