मच्छरों से बचाव को दवा छिड़काव कराने की मांग

रुड़की(आरएनएस)। मच्छरों के प्रकोप से बचाव को कस्बे में कीड़नाशक दवा के छिड़काव की लोगों ने मांग की है। लोगों को कहना है कि मच्छरों के कारण वायरल फीवर के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। नगर पालिका प्रशासन से सेनिटाइजेशन और फॉगिंग कराने की मांग की है। बेतहाशा गर्मी में भी कस्बे में मच्छरों का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। मच्छरों की तादाद बढ़ने से लोग रात को ढंग से सो भी नहीं पा रहे हैं। दिलशाद अली, हसनैन रजा, मोहम्मद नासिर, अशोक कुमार, निर्दोष, यासीन, शकील अहमद, अब्दुल मजीद, सोनू मलिक, विश्वास कुमार, लुकमान मलिक और सलमान मलिक आदि का कहना है कि कस्बे में गंदगी के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। कस्बे में सफाई व्यवस्था सही है। जिससे संक्रामक बीमारियां बढ़ने का खतरा बना रहता है। नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी अमरजीत कौर का कहना है कि सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए संबंधित को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। फॉगिंग और सेनिटाइजेशन जल्द कराया जाएगा।