14/08/2022
मायके से ससुराल को निकली महिला लापता

रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र स्थित अपने मायके से ससुराल के लिए निकली एक विवाहिता रहस्मय ढंग से लापता हो गई। विवाहिता के भाई ने पुलिस में बहन की गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस को सौंपी तहरीर में वार्ड सात शिवनगर ट्रांजिट कैंप निवासी सोनू ने कहा उसकी बहन रश्मि तीन जनवरी को अपने ससुराल जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वह अपने ससुराल नहीं पहुंची। रिश्तेदारी में पता करने पर भी बहन का कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर विवाहिता की तलाश कर रही है।