मारपीट मामले में चार लोगों पर मुकदमा
रुद्रपुर(आरएनएस)। पुलिस ने मारपीट के मामले में चार लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्राम सरपुड़ा निवासी डोरी लाल ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि खटीमा निगम में हाइड्रा का ड्राइवर है। 8 दिसंबर को वह नवदिया गांव में नरेश के यहां शादी समारोह में गया था। समारोह में खाना खाते समय बलजीत सिंह व अमरजीत सिंह निवासी ग्राम रमकोला उसके पास आया और उससे बातचीत करने लगा। इसी बीच दोनों भाईयों ने एक हाइड्रा ड्राइवर के लिए कहा कि कोई नजर में हो तो बताना। शादी समारोह के बाद जब व घर जा रहा था तो दोनों भाईयों ने उसे रास्ते में रोक कर अनावश्यक ही गाली-गलौज करते हुए लोहे की राड से हमला कर व लात-घूसों से मारपीट कर घायल कर दिया। बीच-बचाव करने आए भाई सुंदर के साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट के दौरान दोनां भाईयों के साथ सोनू व उसका बहनोई भी था। जाते-जाते उक्त लोग उसको जान से मारने की धमकी भी दे गए। पुलिस ने इस मामले में रमकोला निवासी बलजीत सिंह व अमरजीत सिंह तथा सोनू व उसके बहनोई के खिलाफ धारा 323, 504 व 506 आईपीसी के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाल प्रकाश दानू ने बताया कि मामले की जांच सत्रह मील पुलिस चौकी प्रभारी ललित बिष्ट को सौंपी है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।