मारपीट मामले में दंपति समेत तीन लोगों पर मुकदमा

रुड़की।  मारपीट के मामले में पुलिस ने दंपति समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सिविल लाइंस कोतवाली के टोडा कल्याणपुर निवासी मनोज कुमार ने तहरीर देकर बताया कि पत्नी के साथ 13 दिसंबर को रात के वक्त घर जा रहा था। रास्ते में अरुण ने अपने साथियों के साथ मिलकर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें पत्नी घायल हो गई। शोर मचाने पर कई लोग मौके पर आए।जिन्होंने हमलावरों से बचाया था। आरोप है कि 24 दिसंबर को भी सुबह के वक्त मारपीट कर बाइक में तोड़फोड़ की गई। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि दोनों पक्षों में रंजिश चली आ रही है। अरुण कुमार पुत्र अमर सिंह, अमर सिंह पुत्र चंदन सिंह और रूचि पत्नी अरुण कुमार निवासी टोडा कल्याणपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!