मारपीट और पशु क्रूरता में चार पर केस

रुड़की। रंजिश के चलते की गई मारपीट, तोड़फोड़ और पशुओं के साथ क्रूरता किए जाने के आरोप में पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मोहल्ला पीरगढ़ी निवासी अमीर हसन पुत्र बशीर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों ने 15 अक्तूबर की सुबह उसके साथ मारपीट की। बीच-बचाव करने आए उसके परिवार के लोगों के साथ भी गाली गलौज करते हुए मारपीट की गई। घर में तोड़फोड़ की गई। घर में बंधी गाय के साथ भी क्रूरता की। मारपीट में परिवार के कई सदस्य और वह घायल हुआ है। पीड़ित का कहना है कि इस मामले में दोनों पक्षों में समझौता कराए जाने का प्रयास किया गया। लेकिन आरोपी पक्ष अपनी जिद पर अड़ा रहा। जिसके बाद पुलिस को तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद किए गए आरोपियों असगर, जमीर हसन, रफीक तथा मेहरबान निवासीगण मोहल्ला पीरगढी कोतवाली मंगलौर के खिलाफ मारपीट, तोड़फोड़ करने तथा पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शहर चौकी प्रभारी शहजाद अली को सौंपी गई है।