मांस की दुकानें बाहर करने को चल रहा अनशन समाप्त

हरिद्वार। मांस की दुकानों को नगर निगम सीमा से बाहर करने और शराब के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर चल रहे धरने को सिटी मजिस्ट्रेट ने समाप्त करा दिया। सिटी मजिस्ट्रेट प्रेमलाल और देवभूमि भैरव सेना संगठन के जिला अध्यक्ष चरणजीत पाहवा, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सरिता मिश्रा ने शिल्पी ग्रोवर को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया।
इस दौरान पाहवा ने कहा कि करोड़ों लोगों की आस्था हरिद्वार से जुड़ी है, लेकिन मांस और शराब के अवैध कारोबार के चलते लोगों की भावनाएं आहत हो रही हैं। अब 15 दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो दोबारा आंदोलन किया जाएगा।
इस मौके पर महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सरिता मिश्रा, रानी सिंह, पंडित अधीर कौशिक, बक्शी चौहान, सौरभ चौहान, विक्की चौहान, दिवाकर वर्मा, अनिल सैनी, सतेंद्र यादव, संजय मेहरा, विश्व चौहान, पारस चौहान, श्याम सुंदर शर्मा, विजेंद्र पवार, विनय प्रजापति, अरविंद चौहान, संचित ग्रोवर, लव चौहान, विशाल प्रजापति मनी चौहान, मुकेश चौहान, संचित जैन, मुकेश गुप्ता, भाजपा नेता विशाल राठौर, अनुराग गुप्ता, मधूसूदन, दीपक साहनी, सूरज शर्मा, राजेंद्र कटारिया, अमित मुलतानिया, मुकेश वर्मा आदि मौजूद रहे।