मांगों पर कार्रवाई नहीं होने से भड़के सहकारी समिति के कर्मचारी

रुद्रपुर। पिछले चार माह से वेतन नहीं मिलने समेत विभिन्न मांगों को लेकर सहकारी समिति के कर्मचारियों ने धरना दिया। नाराज कर्मचारियों ने जल्द मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। सोमवार को सहकारी समितियां कर्मचारी यूनियन नैनीताल व ऊधमसिहनगर के बैनर तले समिति के कई कर्मचारी विकास भवन पहुंचे और जिला सहायक निबंधक कार्यालय के समक्ष धरन पर बैठ गये। इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि नानकमता दीर्घाकार बहुद्देशीय समिति विडौरा के कार्मियों को चार माह से वेतन नहीं दिया है। इसके अलावा सात अक्तूबर 2022 की बैठक में दो बिंदुओं पर जांच के लिए उपनिंबधक, सहकारी समितियां कुमाऊं मंडल की ओर से 21 नवंबर 2022 को दिए गए पत्र के आधार पर शीघ्र जांच करने और समिति कर्मचारियों का बार-बार सी-57 प्रपत्र का हवाला देकर उत्पीड़न बंद करने की मांग की गयी थी। लेकिन आज तक उनकी जायज मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मजबूरन उन्हें धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। यहां यूनियन के अध्यक्ष प्रकाश चंद जोशी, सचिव शुभम कुमार, उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, मीडिया प्रभारी पंकज अरोरा, दलजीत सिंह, अरुण सोलंकी, रमेश जोशी, बसंत सिंह, रवि पाठक, जितेंद्र कुमार, हेमंत पांडे, राहुल सिंह राणा, रश्मि चौधरी, दिनेश यदुवंशी, नीतिन गाबड़ी, रवि सागर, राजवीर, पुष्कर पंत, मनदीप राणा, गोविंद सिंह रावत, ऋषभ शर्मा, हिमांशु चंद्रा,भारत भूषण, अरविंद गुप्ता, दीपक अरोरा, एन के गोस्वामी, बलवंत रावत, चेतन चेतन बमेठा, दिनेश राणा मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!