मांगों को लेकर राशन डीलरों का धरना रहा जारी

नई टिहरी। विभिन्न मांगों को लेकर जिले के राशन डीलरों ने सरकारी राशन गोदाम में धरना देते हुये जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगों को न माना तो आंदोलन तेज किया जायेगा और खाद्यान्न का उठान भी नहीं किया जायेगा। सरकारी राशन गोदाम में चौथे दिन निरंतर धरना देते हुये अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुये कहा कि उनकी उपेक्षा की जा रही है। उन्होंने मांगों को लेकर बताया कि उन्हें एकमुश्त 30 हजार रूपये मानदेय, केंद्र के समान राज्य सरकार भी लाभांश दे, सरकारी गोदामों से उठान इलेक्ट्रोनिक तराजुओं के माध्यम से हो, 10 लाख के सामुहिक बीमा किया जाय व दुकानों का किराया दिया जाय। राशन डीलरों ने कहा कि खाद्य आयुक्त से आज प्रदेश कार्यकारिणी बात करेगी, यदि वार्ता में नजीता न निकला तो आंदोलन को तेजी से आगे बढ़ाया जायेगा। इस मौके पर डीलर संगठन के अध्यक्ष दिनेश डोभाल, राकेश चौहान, मनमोहन, सतीश प्रसाद चमोली, चंद्रकला जखमोला, सुमेर सिंह, मुकेश सजवाण, उत्तम सिंह नेगी, हर्षमणी, मोहन लाल बैलवाल, मंगल सिंह पुंडीर, मनीष पंवार, मनमोहन सिंह, पदम सिंह पंवार, शाहिद हसन आदि मौजूद रहे।