मांगों की अनदेखी से परेशान कर्मचारियों ने की सीएमओ से मुलाकात

अल्मोड़ा। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का आंदोलन जारी है। मांगों की अनदेखी से परेशान कर्मचारियों ने बुधवार को सीएमओ डा़ सविता ह्याकी से मुलाकात की। पदोन्नति सहित अन्य मांगों के निराकरण को ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने कहा कि मांगों को लेकर शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे हैं। उनकी मांगों को अनदेखा किया जा रहा है। जिससे कर्मचारियों में रोष बढ़ता जा रहा है। कर्मचारी मांगों के निराकरण को काला फीता बांध कर काम कर रहे हैं। मरीजों को सेवा में लगे कई चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। लेकिन इसके बाद भी लंबे समय से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की मांगों को अनदेखा किया जा रहा है। इससे कर्मचारियों को मानसिक दिक्कत हो रही हैं। सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। यहां अध्यक्ष पूरन सतवाल, मंत्री टीएस फत्रयाल, उपदेश पवार, रजनी पवार, कैलाश पांडे, रमेश मल्ल, भुपाल सिंह, महेश बिष्ट, तेज सिंह, अमित कुमार, हरेंद्र लाल, नरेंद्र लाल, आंनदी देवी मौजूद रहे।