
रुड़की। दुष्कर्म के नामजद आरोपी पर पुलिस इनाम घोषित करने की तैयारी कर रही है। आमजन से भी पुलिस ने अपील की है कि यदि कोई भी दुष्कर्म से जुड़ी सूचना पुलिस को देता है तो उसको उचित इनाम दिया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम पता और पहचान पुलिस पूरी तरह से गुप्त रखेगी।
24 जून को कलियर निवासी महिला अपनी छह वर्षीय बेटी के साथ रुड़की आ रही थी। रात के वक्त कार सवार सोनू निवासी रुड़की ने मां बेटी को लिफ्ट देने के लिए कार रोकी थी। कार में सोनू के तीन-चार और साथी भी मौजूद थे। महिला के अनुसार रास्ते में कार रोककर गन्ने के खेत में उससे और बेटी से दुष्कर्म किया गया। गंभीर हालत में पुत्री को सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सोनू निवासी रुड़की के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया था। एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि सोनू निवासी रुड़की के खिलाफ इनाम घोषित करने की तैयारी चल रही है। यदि कोई भी मामले से जुड़ी महत्वपूर्ण सूचना देना है तो उचित इनाम दिया जाएगा। पहचान गुप्त रखी जाएगी।





