14/07/2021
प्रदेश की जनता से माफी मांगे आप प्रवक्ता उमा सिसौदिया

देहरादून। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. आरपी रतूड़ी और डॉ. प्रतिमा सिंह ने एक संयुक्त बयान जारी करते हुए आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता उमा सिसौदिया के बयान की निंदा की। उन्होंने कहा कि आप प्रवक्ता को राज्य की जनता से माफी मांगनी चाहिए। कहा कि जिस तरह से आप प्रवक्ता का बयान राज्य के प्रति उनकी कुत्सित मानसिकता को दर्शाती है। उनका बयान शर्मनाक और निंदनीय है, जिसकी जितनी भर्तसना की जाय कम है। उन्होंने कहा कि आप उत्तराखंड की जनता को झूठे वादे और सौगातों से लुभाने का कार्य कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ उनकी आप पार्टी की प्रवक्ता घटिया मानसिकता के परिचय देते हुए इस प्रकार की बयानबाजी कर देवभूमि की जनता का अपमान कर रही हैं।