09/04/2023
लूट की योजना बनाते तीन दबोचे

काशीपुर। कुंडा थाना पुलिस ने लूट की योजना बनाते तीन युवको को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से एक तमंचा व दो चाकू भी भी बरामद किये हैं। शनिवार की रात कुंडा थाना प्रभारी रात्रि गश्त कर रहे थे। बैलजूडी में मालधन रोड पर सरकारी स्कूल के पास लूट योजना बना रहे तीन शातिर युवको को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होने अपना नाम आदर्श नगर कालोनी गुलरघट्टी, थाना रामनगर निवासी शाहरुख पुत्र मो. इदरीश, मोहल्ला अल्लीखां निवासी, नईम पुत्र मो. हनीफ माहरुफ पुत्र अय्यूब बताया। थाना प्रभारी दिनेश फर्त्याल ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है।