लोहाघाट-पिथौरागढ़ एनएच दो दिन के लिए बंद

चम्पावत। लोहाघाट-पिथौरागढ राष्ट्रीय राजमार्ग में भारतोली और बसान में भारी मलबा आने के कारण एनएच दो दिन के लिए बंद हो गया है। एनएच के अधिकारी सडक़ खोलने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। एनएच के ईई एनडी मथेला ने बताया कि शुक्रवार को भारतोली से कुछ आगे लगातार पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण एनएच बंद हो गया। उन्होंने बताया कि सुबह से मशीनों को लगाने के बाद भी लगातार मलबा गिर रहा है। जिससे कार्य सुचारु ढंग से नहीं हो पा रहा है। उन्होंने बताया कि भारतोली में सडक़ सुचारू करने के बाद बसान में सडक़ में से मलबा हटाया जाएगा। इसमें कम से कम दो दिन का समय लगेगा। उन्होंने बताया शनिवार शाम तक सडक़ खुलने की उम्मीद है। ईई मथेला ने बताया कि फंसे वाहनों को वापस भेज दिया गया है।

शेयर करें..