24/11/2022
लोहाघाट में डॉक्टर की नियुक्ति की मांग

चम्पावत। उपजिला अस्पताल लोहाघाट में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने की मांग को लेकर नगर पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा ने सीएम को ज्ञापन दिया है। इसके अलावा नगर के लोगों ने जल्द डॉक्टर्स की नियुक्ति न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। पालिकाध्यक्ष वर्मा ने सीएम के समक्ष उपजिला चिकित्सालय में रिक्त पड़े पदों को भरने की मांग उठाते हुए कहा कि अस्पताल में ओपीडी के लिए वर्तमान में तीन डॉक्टर रहते हैं। जिससे कई रोगियों को उपचार के बगैर वापस लौटना पड़ रहा है। सभासद राजकिशोर साह, भुवन बहादुर आदि ने बताया कि अगर जल्द अस्पताल में मानकों के अनुसार डॉक्टर नहीं आते हैं तो वह आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे।