लोन चुकाए बिना कार बेचने के आरोपियों पर मुकदमा

देहरादून(आरएनएस)। कार बेचने में फर्जीवाड़े के तीन आरोपियों के खिलाफ राजपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि जिस कार पर बैंक का तीन लाख से अधिक का लोन बकाया था, उसे कर्ज मुक्त बता पीड़ित को थमाकर दिया। इसके बाद पीड़ित से नौ लाख रुपए ले लिए गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसओ राजपुर पीडी भट्ट ने बताया कि सूरज सिंह निवासी जाखन, रोड, जोहड़ी गांव सिनौला ने तहरीर दी। बताया कि उनकी मुलाकात गौरव चौहान पुत्र अनिल चौहान निवासी शिप्रा विहार कॉलोनी, कैनाल रोड, आदेश कुमार कश्यप पुत्र एके कश्यप निवासी नौकावाली, दूधली रोड और विवेक चौधरी उर्फ बिट्टू पुत्र दयाचंद निवासी कांवली रोड से हुई। तीनों ने बताया कि उनके पास एक 2019 मॉडल थार कार है। जिसका मालिक अंशुल बिष्ट है। बताया कि अंशुल विदेश में रहता है। झांसा दिया कि कार पर किसी तरह का लोन नहीं चल रहा है। कार की डील होने पर पीड़ित ने आरोपियों से कार, आरसी और सेल लैटर लिया। आरोपियों ने बैंक की एनओसी कुछ दिन बाद देने को कहा। दो महीने बाद पीड़ित को पता लगा कि आरोपियों ने उसके साथ धोखा किया है। कार पर अब भी बैंक का 3.13 लाख रुपए लोन बकाया है। इसके बाद पीड़ित ने आरोपियों से बात की। उन्होंने पीड़ित की रकम वापस नहीं की। एसओ पीडी भट्ट ने बताया कि डील में शामिल तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

error: Share this page as it is...!!!!