लॉयन्स क्लब परवाणू गोल्ड ने बॉटल पाम ब्रश प्रजाति के पेड़ लगाए

आरएनएस सोलन (परवाणू) : लॉयन्स क्लब परवाणू गोल्ड ने क्लब के अध्यक्ष तरूण गर्ग के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत लोकनिर्माण विभाग के परवाणू उपमंडल ऑफिस द्वारा उपलब्ध करवाई गई जमीन पर बॉटल पाम ब्रश प्रजाति के पांच पेड़ो को ओल्ड कालका-शिमला हाईवे पर आयकर विभाग के कार्यलय के पास लगाया। न केवल उक्त पेड़ो को लगाया गया उसके साथ-साथ उक्त पेड़ो की सुरक्षा हेतु ट्री गॉर्ड का भी क्लब द्वारा प्रावधान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धनबीर सिंह ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हुए उक्त प्रजाति का पेड़ लगाकर अपना सहयोग दिया और अपने आशीर्वाद को देते हुए क्लब द्वारा उक्त किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि शहर में उक्त जगह के अतिरिक्त और जगह भी है जहां वृक्षारोपण कर जगह को सुंदर व हरा-भरा बनाया जा सकता है जिसके लिए क्लब प्रयास करे। इस मौके पर उपस्थित उद्योग पति व होम्योपैथी के जानकार अजय ग्रोवर ने होम्योपैथी से होने वाले उपचार के महत्वपूर्ण तथ्यों से उपस्थित लोगों को लाभान्वित किया ओर सभी से उक्त उपचार विधि को अपनाने का आग्रह किया। इस अवसर पर क्लब के उप प्रधान सचिन गोयल, सचिव नरेश कुमार जॉली, कोषाध्यक्ष संजय चौहान,राहुल अत्रि, सहित अजय ग्रोवर ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।