5अगस्त को प्रत्येक हिन्दु घरों में जलाये दीप

रुद्रपुर। पांच अगस्त से अयोध्या में राममंदिर निमार्ण को लेकर बजरंग दल की महत्वपूर्ण बैठक हुई। अहिप के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव महाजन ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह भी 5 अगस्त को अयोध्या की भांति अपने घरों पर दीप जलाकर स्वागत करें। इस दौरान ओमप्रकाश, अमित धीगरा, निपुन गगनेजा, सौरभ कश्यप, बाबी राय आदि मौजूद रहे।

शेयर करें..