लिफ्ट लगाने के नाम पर डॉक्टर से लाखों की ठगी

रुड़की(आरएनएस)। डॉ. राजेन्द्र पाल ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह पिछले करीब 40 साल से रुड़की में अपना नर्सिंग होम चला रहे हैं। नर्सिंग होम में स्ट्रेचर वाली लिफ्ट लगाने के लिए उन्होंने आर्किटेक्ट के जरिए दिनेश कुमार निवासी जमालपुर बांगर, मीरापुर, मुजफ्फरनगर, हाल निवासी लक्की विहार ज्वालापुर, हरिद्वार नाम के व्यक्ति से संपर्क किया, जिसने खुद को एक कंपनी का डायरेक्टर बताया था। दिनेश ने 10.27 लाख रुपये में लिफ्ट लगाने की बात कही। डॉक्टर ने 6 मई 2023 को चार लाख रुपये का चेक देकर एक महीने में काम पूरा करने को कहा था। आरोप है कि दिनेश कुमार ने पैसे लेने के बाद लिफ्ट नहीं लगाई और न ही पैसे वापस किए। बाद में आरोपी ने पैसे वापस लौटने से साफ इनकार कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। डॉक्टर का कहना है कि दिनेश ने इसी तरह कई लोगों से रुपये ठगे हैं। एक अन्य डॉक्टर से भी चार लाख रुपये ठगने की शिकायत पहले से दर्ज है। सीओ नरेंद्र पंत ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।