लेंटर डालते समय करंट लगने से एक की मौत

बागेश्वर। कपकोट पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत जगथाना गांव में गुरुवार की सुबह लेंटर डालते समय लोहे की सरिया बिजली के तारों को छू गया। इससे उसमें करंट दौड़ गया और एक व्यक्ति इसकी चपेट में आ गया। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना के बाद गांव में हड़कंप मंच गया। जिला अस्पताल की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जिला अस्पताल से मिली सूचना के अनुसार जगथाना गांव में गुरुवार को मकान की झांप का लिंटर डल रहा था। इसी दौरान सरिया बिजली के तारों को छू गया। उसमें करंट दौड़ गया और जगथाना निवासी 44 साल के गुंजर सिंह पुत्र मंगल सिंह चपेट में आ गए। आनन-फानन में लोग उन्हें जिला अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गांव में हुई घटना के बाद से हड़कंप मच गया। निर्माण कार्य रोक दिया है। जिला अस्पताल की सूचना के बाद कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लिया। कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही मामले की जांच कपकोट पुलिस करेगी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version