अल्मोड़ा। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। एसएसपी अल्मोड़ा ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी थाना और चौकी प्रभारियों, यातायात निरीक्षक, इंटरसेप्टर प्रभारी व अन्य अधिकारियों को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। अभियान के तहत मंगलवार को दो स्कूटी चालक ओवरस्पीड में वाहन चलाते हुए पाए गए, जिनकी स्कूटियां सीज कर कोर्ट का चालान किया गया। वहीं, दो मैक्स चालकों को निर्धारित सीमा से अधिक सवारी बैठाने पर पकड़ा गया, जिसके बाद उनके लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी गई। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 20 लोगों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए 11,500 रुपये जुर्माना वसूला गया।

Posted inअल्मोड़ा