22/09/2022
ललुवापानी रोड स्थित सुअरबाड़ा हटाने की मांग
चम्पावत। भाजयुमो नगर अध्यक्ष व एडवोकेट गौरव पांडेय ने ललुवापानी रोड स्थित सुअर बाड़े को हटाने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने एसडीएम और तहसीलदार को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में कहा गया है कि पालिका के कुछ पर्यावरण मित्रों ने ललुवापानी रोड में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से सुअरबाड़ा बनाया है। यहां पल रहे सुअर लोगों पर हमला कर रहे हैं। साथ ही यहां पर गंदगी भी हो रही है। इससे स्थानीय लोगों का जीना दूभर हो गया है। कहा है कि सुअर खेतीबाड़ी को भी नुकसान पहुंचा है। इस संबंध में उन्होंने सुअरबाड़ा हटाने की मांग की है। इधर तहसीलदार ज्योति धपवाल ने बताया कि स्थलीय निरीक्षण किया गया है। शीघ्र आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।