लालपुर में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव

रुद्रपुर(आरएनएस)।  लालपुर क्षेत्र में एक युवका का शव पेड़ से लटका मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रविवार शाम लोगों ने लालपुर में कालड़ा पार्किंग के पीछे बहने वाले नाले के निकट पेड़ पर एक युवक को फंदे पर लटका देखा। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को पेड़ से उतार कर सीएचसी पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 20 वर्षीय श्याम सिंह पुत्र अमरीक सिंह निवासी लालपुर के रूप में की गई। कोतवाल सुंदरम शर्मा ने बताया कि श्याम सिंह नशे का आदी था, जिसका परिजन विरोध करते थे। रविवार को भी परिजनों ने श्याम सिंह को नशा करने से रोका था। वह सुबह मजदूरी पर जाने की बात कहकर घर से निकला था। इसके बाद वह फांसी के फंदे पर लटका मिला। कोतवाल ने बताया कि शुरूआती जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version