रुड़की(आरएनएस)। मंगलवार को लक्सर में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने क्षेत्र से आए लोगों की शिकायत और परेशानियां जानीं। तहसील दिवस में कल 27 शिकायतें मिलीं, लेकिन मौके पर किसी का भी निस्तारण नहीं हो पाया। सुल्तानपुर नगर पंचायत के भोपाल सिंह ने बीपीएल के दायरे में होने के बावजूद कार्ड ने बनने की शिकायत की, तो धर्मपुर की सविता ने चकरोड की पैमाईश करने की मांग की। बालचंदवाला के बाबूराम ने अपनी जानमाल की सुरक्षा करने, महीपाल निवासी दाबकी ने केसीसी कार्ड में गड़बड़ी करने, मांगेराम निवासी बहादुरपुर खादर ने सार्वजनिक नाला अवरुद्ध करने की शिकायत की। मौहम्मदपुर मथाना के निर्दोष पंवार तथा मुटकाबाद के बाबूराम ने सार्वजनिक संपत्ति से अवैध कब्जे हटवाने की मांग रखी। पुरवाला के मोलहड़ सिंह ने अपने खेत और खेत पर जाने वाली चकरोड पर अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत की। भगतनपुर के फूल सिंह ने हिस्सा प्रमाण पत्र बनवाने और इस्माइल के सुमेरचंद ने अवैध खनन रुकवाने की मांग की। एसडीएम चौहान ने बताया कि तहसील दिवस में कल 27 शिकायतें मिली है। इनमें से मौके पर किसी का निस्तारण नहीं हो सका है। ये सभी प्रार्थनापत्र तत्काल कार्रवाई के निर्देश के साथ संबंधित विभागों को दिए गए हैं। तहसील दिवस में वन, बिजली, कृषि, गन्ना, शिक्षा, चिकित्सा, आपूर्ति, राजस्व, सिंचाई, चकबंदी सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।