लाखों के जेवरात, नगदी व वाहन सहित घर से गायब मानसिक दिव्यांग को पुलिस ने किया परिजनों के सुपुर्द

अल्मोड़ा। बीती 14 दिसंबर, बुधवार को थाना लमगड़ा में ग्राम प्रहरी सिरसौड़ा ने सूचना दी कि ग्राम सिरसौड़ा में एक अज्ञात व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में ईको गाड़ी में बैठा है।
इस सूचना पर थाना लमगड़ा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर संदिग्ध व्यक्ति को थाने लाकर उससे गहनता से पूछताछ की गयी तो उसने अपना पता निवासी मतकन्या, गरुड़ाबाज बताया।
उक्त व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसकी पैंट की जेब से ₹8000 नकद व वाहन ईको वैन में एक लकड़ी का बॉक्स मिला जिसके अंदर 01 सोने का मंगल सूत्र, 01 सोने की नाक की नथुली, 01 सोने की अंगूठी तीनों आभूषण लगभग साढ़े तीन तौला व कुछ इस्तेमाल के कपड़े बरामद हुए।
संदिग्ध व्यक्ति के परिजनों से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि इनकी मानसिक स्थिति सही नहीं है, जो 13 दिसम्बर को घर से जेवरात, नगदी तथा वैन ले कर गायब हो गया था।
परिजनों व स्थानीय लोगों को थाने बुलाकर मानसिक रूप से दिव्यांग व्यक्ति व उसके पास से बरामद सोने के आभूषण, नगदी व वाहन को सकुशल परिजनों को सुपुर्द किया गया। परिजनों व स्थानीय लोगों द्वारा अल्मोड़ा पुलिस का इस नेक कार्य के लिए आभार व्यक्त कर सराहना की गई।


Exit mobile version