लघु व्यापारियों ने की पिंक वेंडिग जोन का संचालन शुरू करने की मांग

हरिद्वार। लघु व्यापारियों ने लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा व पिंक वेंडिंग जोन की अध्यक्ष पूनम माखन के नेतृत्व में तुलसी चौक से मुख्य नगर आयुक्त कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला और मुख्य नगर आयुक्त से पिंक वेंडिंग जोन को  शीघ्र शुरू करने की मांग की। महिला लघु व्यापारी पिंक दुपट्टे पहनकर मार्च में शामिल हुई। इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कि कहा राज्य के लघु व्यापारियों को संगठित करने व उनकी मांगों को लेकर एसोसिएशन का संघर्ष लगातार जारी है। राज्य फेरी नीति नियमावली का शासनाादेश जारी कर सरकार ने सभी नगर निगम को लघु व्यापारियों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए हैं। धर्मनगरी हरिद्वार में नगर निगम प्रशासन द्वारा देश के प्रथम महिला पिंक वेंडिंग जोन की सभी लाभार्थी महिला लघु व्यापारियों को पिंक वेंडिंग जोन में स्थान उपलब्ध कराने बाद जल्द से वेंडिंग जोन का संचालन किया जाना चाहिए। मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने लघु व्यापारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि दुकानों को व्यवस्थित कर साफ सफाई, बिजली, पानी, सीसीटीवी कैमरे, सड़क निर्माण, सोलर पैनल आदि मूलभूत सुविधाएं वेंडिंग जोन में उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। जल्द से जल्द सभी औपचारिकताएं पूरी कर वेंडिंग जोन का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इस दौरान कामिनी मिश्रा, रितु अग्निहोत्री, तनु, रामदेवी निरंजन, संगीता मंडवाल, पुष्पा दास, विजयलक्ष्मी सिंह, मीना वर्षा, पूनम दुआ, निशा सिंह, सुषमा आले, ममता चौहान, सीमा चौधरी, मंजू देवी, सुमन गुप्ता, आशा कश्यप, पार्वती देवी, निशा अरोड़ा, शाकुंभरी देवी, प्रिया सोनी, सुधा गुप्ता, प्रमोद देवी, अलका, कौशल, गुंजन सैनी आदि प्रमुख रूप से शामिल रही।