01/12/2021
लैब तकनीशियन से मारपीट कर घायल किया, केस दर्ज

काशीपुर। नशा करने से रोकने पर चार लोगों ने एलडी भट्ट अस्पताल के लैब तकनीशियन को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो नामजद समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कानूनगोयान निवासी जोगा सिंह पुत्र बलविंदर सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि वह बीती 28 नवंबर को ड्यूटी खत्म कर अपने घर वापस आ रहा था। घर के पास देर रात कुछ लड़के नशा कर रहे थे। उन्होंने नशा करने से रोकना चाहा तो सभी ने धारदार हथियार और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मोहल्ले वालों ने उसे सरकारी अस्पताल भर्ती कराया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर संदीप कुमार, मोंटू ठाकुर व दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसएसआई प्रदीप मिश्रा ने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।