लापता युवती का शव आसफनगर झाल से बरामद

हरिद्वार। रानीपुर क्षेत्र से लापता चल रही युवती ने गंगनहर में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। गुरुवार को युवती का शव आसफनगर झाल नारसन मंगलौर से बरामद हुआ। पुलिस की प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की वजह साफ नहीं हुई है। गैस प्लांट चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व राजेश निवासी सलेमपुर महदूद ने अपनी पुत्री प्रीति 20 वर्ष के लापता होने की जानकारी दी थी। बताया था कि उनकी बेटी कोचिंग सेंटर जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन लौटकर नहीं आई थी। गुरुवार को आसफनगर झाल नारसन मंगलौर में एक युवती का शव मिलने की सूचना पर पुलिस एवं परिजन पहुंचे, जिसकी पहचान प्रीति के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि युवती ने गंगनहर में कूदकर आत्महत्या की है, प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आ रही है।