26/11/2022
लापता किशोरी को परिजनों के किया सुपुर्द
पिथौरागढ़। बेरीनाग में लापता किशोरी को पुलिस ने ढूंढ निकाला है। पुलिस के मुताबिक बीते गुरुवार को दौलागाढ़ निवासी एक 14 साल की किशोरी स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकली, लेकिन देर शाम तक भी वह वापस घर नहीं लौटी। परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद भी उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा। थानाध्यक्ष हेम चंद्र तिवारी के नेतृत्व में पुलिस ने तहरीर के दो घंटे के भीतर ही लापता किशोरी को खोज निकाला और परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने पुलिस का आभार जताया है।