लापता हुई युवती ने प्रेमी के संग मंदिर में लिए 7 फेरे

रुडक़ी। घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई युवती ने प्रेमी के साथ मंदिर में सात फेरे ले लिए। पुलिस ने युवती को कोर्ट में पेश किया है। युवती ने परिजनों के साथ रहने से साफ इनकार कर पति के साथ रहने की इच्छा जताई है। दोनों अलग-अलग बिरादरी से जुड़े हैं। पुलिस ने चेतावनी दी है कि यदि किसी भी पक्ष ने माहौल खराब किया तो कार्रवाई की जाएगी। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुरा निवासी युवती पिछले सप्ताह संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने युवती के आसपास काफी तलाश की थी, लेकिन युवती के बारे में कहीं कुछ पता नहीं चल पाया था। शनिवार को युवती कोतवाली पहुंची और गोल भट्टा निवासी प्रेमी के साथ मंदिर में सात फेरे लेने की बात बताई। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को मामले से अवगत कराया। जिसके बाद दोनों पक्षों के लोग कोतवाली पहुंच गए। एसएसआई प्रदीप कुमार ने बताया कि युवती ने प्रेमी के साथ मंदिर मेंप्रेम विवाह करने की बात बताई है। युवती को महिला दरोगा की निगरानी में कोर्ट में पेश किया गया। यदि किसी भी पक्ष ने माहौल खराब करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।