लापता डंपर चालक का शव ब्यासी क्षेत्र में मिला

ऋषिकेश। एलएनटी कंपनी में कार्यरत लापता डंपर चालक का शव ब्यासी क्षेत्र में मिला है। पुलिस ने शव कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया है। शिवपुरी चौकी प्रभारी नीरज रावत के मुताबिक बीते 25 जनवरी को एलएनटी कंपनी का डंपर चालक अनिल कुमार पुत्र काशी निवासी चंद्रभागा, ऋषिकेश खाली वाहन लेकर ब्यासी के लिए निकला था। जिसके बाद वह लापता हो गया। कंपनी अधिकारियों ने मामले में पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद उसकी खोजबीन की गई। मोबाइल नंबर की लोकेशन से उसका पता लगाया। शुक्रवार को अनिल का शव ब्यासी में मिला। पुलिस ने बताया की चार दिन पूर्व वह अपने साथी के साथ ऋषिकेश से निकला था। इस दौरान साथी को पहले छोडक़र आगे चला गया। जहां वह नहीं पहुंचा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा।


Exit mobile version