केवी आईएमए की गरिमा ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान

देहरादून। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद(एनसीईआरटी) के उपक्रम केन्द्रीय शैक्षिक प्रद्यौगिकी संस्थान की कंटेंड डेवलेपमेंट प्रतियोगिता में केवी आईएमए की शिक्षिका गरीमा ने पहले चरण में अपनी जगह बनाकर राज्य का नाम रोशन किया है। उन्होनें ऑल इण्डिया चिल्ड्रेन्स एजुकेशनल ऑडियो व वीडियो फैस्टिवल में मूक बधिर बच्चों के लिए स्वयं बनाई वीडियो भेजकर पहले चरण में अपना स्थान पक्का किया।
इन्होंने कोरोना महामारी के दौर में बच्चों के लिए ई कंटेंट बनाकर न केवल अपने विद्यालय के बच्चों को लाभान्वित किया , बल्कि देश- विदेश के बच्चों के लिए भी यू ट्यूब पर वीडियोज़ बनाकर उन्हें भी ज्ञान प्रदान कराया I गरिमा ने अपना एक यू ट्यूब चैनल बनाया , जिसमें वे बच्चों के शिक्षण अधिगम से सम्बन्धित सभी वीडियोज अपलोड करती हैं। जिससे बच्चे लाईव कक्षा का अनुभव कर सकते हैं क्योंकि इनके कन्टेन्ट बच्चों को ऐसा ही अनुभव करवाता है जैसे कि वे अपनी कक्षा में भौतिक रूप से बैठे हों।
प्राचार्य माम चंद , उपप्राचार्य संदीप त्यागी और मुख्य अध्यापक सुधीर कुमार जैन एवं विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।