कुत्ते का पीछे करते हुए, गुलदार बाथरूम में हुआ बंद

नई टिहरी। घनसाली के पास थापला गांव में शनिवार देर रात को कुत्ते का पीछे करते हुये, गुलदार एक घर के बाथरूम में बंद हो गया। वन विभाग की टीम ने रविवार को कड़ी मशक्कत के बाद गुलदार का रेस्क्यू किया, जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। बीते शनिवार रात करीब साढ़े 11 बजे एक कुत्ते का पीछे करते हुये गुलदार थापला गांव निवासी शेर सिंह बिष्ट के बाथरूम के अंदर जा घुसा। कुत्ते की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य बाहर आये, तो उन्होंने देखा की बाथरूम में कुता और गुलदार एक साथ बंद हो गये। शेर सिंह ने इसकी जानकारी ग्रामीणों और वन विभाग के पौखाल रेंज के रेंजर हर्षराम उनियाल को दी। सुबह सात बजे वन विभाग की टीम पिंजरा लेकर थापला गांव पहुंची। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने गुलदार को पिंजरे में कैद किया। रेंजर हर्षराम ने बताया कि गुलदार का सफल रेस्क्यू किया गया है, गुलदार को पौखाल रेंज कार्यालय में ले जाय गया है, जहां गुलदार का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाऐगा, उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद गुलदार को वन्य जीव पार्क में छोड़ दिया जाऐगा। ग्रामीण शेर सिंह बताया गांव में कई दिनों से गुलदार की धमक सुनाई दे रही थी, जिसके बाद से ग्रामीण दहशत में थे। गुलदार को पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। मौके पर राजस्व उपनिरीक्षक दिनेश बहुगुणा, वन दरोगा सूरत नकोटी, रमेश दत्त कोठारी, गोपी सिंह गुसाईं, रीना भट्ट, संजय डोभाल, विकास पंवार आदि शामिल थे।


शेयर करें