2670 पुलिसकर्मियों और 2000 होमगार्ड की कुंभ से वापसी

हरिद्वार। मेष संक्रांति का मुख्य शाही स्नान संपन्न होने के बाद गुरुवार को हरिद्वार से उत्तराखंड के 2670 पुलिसकर्मी और राजस्थान से आए दो हजार होमगार्ड्स को रवाना कर दिया गया है। 2670 पुलिसकर्मियों में 6 आईपीएस 13 अपर पुलिस अधीक्षक, 8 सीओ समेत 13 इंस्पेक्टर शामिल हैं। बुधवार को हरिद्वार का प्रमुख शाही स्नान सकुशल संपन्न हो गया। जिसके बाद मेला पुलिस की वापसी भी शुरू हो गई। उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से आए आईपीएस, अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ, इंस्पेक्टर दरोगा समेत अन्य पुलिसकर्मियों की वापसी शुरू हो गई है। आईजी संजय गुंज्याल ने बताया कि निवेदिता कुकरेती, सुनील कुमार मीणा, मणिकांत मिश्रा, श्वेता चौबे समेत छह आईपीएस को वापस भेज दिया गया है। जबकि 185 दरोगा, 44 महिला दरोगा, 111 हेड कांस्टेबल, 1334 कांस्टेबल, 548 महिला कांस्टेबल उत्तराखंड के विभिन्न जिलों के लिए रवाना हो गए हैं। आईजी ने कहा कि रामनवमी, चैत्र पूर्णिमा के शाही स्नान और देव डोलियों के स्नान के लिए मेला पुलिस के पास पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है। इन पुलिसकर्मियों की रवानगी पहले ही तय कर ली गई थी। गुरुवार को सभी के रवानगी के आदेश जारी कर दिए हैं।