
हरिद्वार(आरएनएस)। ज्वालापुर उपनगरी को कुंभ मेला क्षेत्र से बाहर किए जाने के फैसले से व्यापारियों में भारी नाराजगी है। शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर इस निर्णय पर पुनर्विचार का अनुरोध किया है। उन्होंने मंगलवार को मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान को सौंपा। व्यापार मंडल अध्यक्ष विपिन गुप्ता और महामंत्री विक्की तनेजा ने कहा कि ज्वालापुर युगों-युगों से कुंभ और अर्धकुंभ परंपरा का अभिन्न अंग रहा है। हरकी पैड़ी से मात्र छह किलोमीटर दूर ज्वालापुर का धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व निर्विवाद है। सभी अखाड़ों की पारंपरिक पेशवाई भी सदैव ज्वालापुर से ही प्रारंभ होती रही है, जिसके प्रमाण सरकारी अभिलेखों में हैं। उनका आरोप है कि इस बार शासन ने परंपरा से हटकर देवप्रयाग जैसे दूरस्थ क्षेत्र को कुंभ क्षेत्र में शामिल कर लिया, जबकि ज्वालापुर को बाहर कर दिया गया। उन्होंने इसे आस्था और जनभावनाओं के साथ अन्याय बताया। व्यापार मंडल ने मांग उठाई कि ज्वालापुर के संपूर्ण क्षेत्र को तत्काल प्रभाव से पुनः कुंभ मेला क्षेत्र में शामिल किया जाए। इस मौके पर ओम पाहवा, संजय विरमानी, पवन विरमानी, गौरव गोयल, आशीष मित्तल, रोहित कपूर, प्रेम अरोड़ा, नारायण आहूजा, शेखर सतीजा, मनीष धमीजा, निर्दोष अरोड़ा, सचिन अरोड़ा, अमित पाहवा, सागर गुप्ता, हेमंत रावल और तुषार गाबा शामिल रहे।


