
चम्पावत। चम्पावत में कुमाऊं कमिश्नर अरविंद सिंह ह्यांकी शुक्रवार को चम्पावत कलक्ट्रेट में बैठक लेंगे। इसी को देखते हुए कलक्ट्रेट परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। गुरुवार को कई कर्मचारी कलक्ट्रेट में सफाई करने में व्यस्त रहे। जिला प्रशासन के निर्देश पर पूरे परिसर की सफाई की जा रही है। जिला कार्यालय की दीवारों, खिड़कियों और दरवाजों को चमकाया जा रहा है। कलक्ट्रेट के कर्मचारी दिन भर सफाई व्यवस्था में जुटे रहे। एडीएम टीएस मर्तोलिया ने बताया कि कुमाऊं कमिश्नर शुक्रवार को कलक्ट्रेट कार्यालय आदि का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके बाद कमिश्नर अधिकारियों के साथ बैठक कर कोविड 19 और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।