हफ्ते में एक दिन सफाई व्यवस्था जांचेंगे डीएम : कमिश्नर

हल्द्वानी। कुमाऊं मंडल के सभी जिलों के डीएम अब प्रशासनिक व्यवस्थाएं संभालने के साथ-साथ सफाई व्यवस्था भी जांचेंगे। इसके लिए उन्हें प्रत्येक सप्ताह में एक दिन निरीक्षण करना होगा और उसकी रिपोर्ट कमिश्नर कार्यालय को उपलब्ध करानी होगी। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने रविवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है। जिसमें उन्होंने मंडल के सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है, कि वे अपने जिलों में सप्ताह में एक दिन निर्धारित करते हुए खुद सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करें। इसमें भी सबसे पहले उन्हें नगर निकायों की सफाई सफाई की स्थिति जांचनी होगी। कमिश्नर ने निर्देशित किया है कि सभी डीएम प्रतिदिन निरीक्षण की प्रगति रिपोर्ट व फोटोग्राफी ई-मेल के माध्यम से शाम तक उपलब्ध कराएं।


error: Share this page as it is...!!!!