कुली बेगार नाटक का‌ मंचन 30 जनवरी को

अल्मोड़ा। उत्तराखंड स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संगठन अल्मोड़ा द्वारा शारदा पब्लिक स्कूल में मंगलवार प्रातः 11:00 बजे से कुली बेगार नाटक की प्रस्तुति दी जाएगी। उल्लेखनीय है कुली बेगार के 103 वर्ष पूर्ण होने पर इस नाटक की प्रस्तुति उत्तरायणी पर्व पर बागेश्वर में भी दी गई थी। कुली बेगार नाटक त्रिभुवन गिरी महाराज द्वारा लिखा गया है और इसका निर्देशन भास्करानंद तिवारी ने किया है। नाटक मंचन में अधिकांश पात्र स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के उत्तराधिकारी हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शारदा पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य विनीता शेखर लखचौरा, विशिष्ट अतिथि बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष शेखर लखचौरा, कार्यक्रम के संयोजक कर्नल रवि पांडे, संगठन जिला अध्यक्ष कमलेश पांडे ने  लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर कुली बेगार नाटक में अपनी उपस्थिति दें।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version